'लालू ने जो बीज बोया आज वही काट रहे हैं' : नितिन नवीन
बिहार के प्रमुख विपक्षी दल राजद में मचे हंगामे पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने बयान दिया है. अब इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जिस तरीके से लालू यादव ने अति महत्वकांक्षी होने का बीज बोया था, आज वही वह काट रहे हैं.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो भाइयों में वर्चस्व की लड़ाई है और अब तेजस्वी यादव को यह फैसला करना है कि उनको तेज प्रताप को लेकर क्या आगे फैसला लेते हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि ऐसा क्या कारण है कि तेज प्रताप बड़े भाई होने की वजह से पार्टी में हाशिए पर हैं. नितिन नवीन ने कहा कि लड़ाई तेज प्रताप यादवऔर तेजस्वी यादव में वर्चस्व की है लेकिन बीच में सभी वरिष्ठ नेता लगातार अपमानित होते हैं. नवीन यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने शिवानंद तिवारी व जगदानंद सिंह को बीच में रखा हुआ है वह सब वरिष्ठ नेता हैं और लगातार उनका अपमान होता है.