सांसद रामप्रीत मंडल बोले- जेडीयू मणिपुर में अकेले 10 से 15 सीट पर लड़ेगा चुनाव
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से भारत बंद और आरजेडी-कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की तरफ से समर्थन दिए जाने पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. आरजेडी और कांग्रेस के लोग किसान के हित के बारे में नहीं, बल्कि अपने हित के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसान के हित के बारे में सोचते हैं.मणिपुर के जेडीयू प्रभारी रामप्रीत मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन को मणिपुर के लोगों ने स्वीकार किया है. नीतीश कुमार का विजन जल-जीवन-हरियाली, महिला के लिए काम करना हो, बच्चों के पढ़ाई की बात हो या सड़क और हेल्थ का मामला हो, लोगों ने इस चीज को स्वीकार किया है.जेडीयू नेता ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी भी अकेले चुनाव लड़ना चाहती है. और हम भी अकेले लड़ना चाहते हैं. बहुत सारे लोग हमारी पार्टी को ज्वाइन करना चाहते हैं. पितृपक्ष के बाद लोगों की जॉइनिंग होगी. हम लोग क्वालिटी पर विश्वास करते हैं, क्वांटिटी पर नहीं. हम लोग मणिपुर में 10 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.