महनार केस: एक सप्ताह बाद भी क्यों नहीें सुलझी नाबालिग के मर्डर की गुत्थी, जानें अपडेट

महनार केस: एक सप्ताह बाद भी क्यों नहीें सुलझी नाबालिग के मर्डर की गुत्थी, जानें अपडेट

बिहार के वैशाली में नाबालिग से रेप और मर्डर के मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ अब तक खाली हैं, हालांकि पुलिस ने इस मामले के उद्भेदन के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है. इसके तहत पुलिस अनुसंधान में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना का शीघ्र उद्भेदन करने का दावा करते हुए इसके कांड के अनुसंधानक (IO) यानी आईओ को बदल दिया गया है.वैैशाली के महनार थाना के करनौती इलाके में बीते 14 सितंबर को जब नाबालिग लड़की अपने घर से कोचिंग करने के लिए समस्तीपुर के पटोरी जा रही थी, जो कि उसके घर से तकरीबन 8 किलोमीटर की दूरी पर है इसी दौरान 14 वर्षीय लड़की को दरिंदों ने पकड़ लिया और उसके साथ दरिंदगी की गई. वहीं साक्ष्य छिपाने के लिए नाबालिग की हत्या कर उसके घर के पास पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया, जिसके बाद नाबालिग का शव दूसरे दिन बरामद किया गया. शव की हालत को देखकर अंदाजा लगाया गया कि लड़की के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म किया उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई