334 करोड़ की लागत से बन रहे साइंस सिटी का जायजा लेने पहुंचे मंत्री

बिहार ज्ञान की भूमि रही है और एक बार फिर बिहार अपने पुराने गौरव को पाने की कोशिश में जुट गया है. बिहार की राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर में मोइनउल हक स्टेडियम के पास साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इसका नाम मिसाइल मैन और भारत के पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है. साइंस सिटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने बिहार के साइंस टेक्नोलाजी मंत्री सुमित सिंह पहुंचे और उन्होंने निर्माण कार्य के एक एक काम को बारीकी से देखा और कई ज़रूरी निर्देश भी दिए.सुमित सिंह ने साइंस सिटी की खूबियों के बारे में बताया कि क्यों ये साइंस सिटी बिहार के लिए महत्वपूर्ण है. सुमित सिंह की मानें तो यह साइंस सिटी पूरे देश में अनूठा होगा. लगभग 334 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होना है. इसका उद्देश्य है बिहार की आवाम में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रसार और बिहार के वैज्ञानिक धरोहरों का संरक्षण करना भी है. सुमित सिंह ने बताया कि इसका निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कलाम साहब की परिकल्पना का साकार स्वरूप है.