कंगना रनोट के 'भीख' वाले बयान पर मुकेश खन्ना भड़के, कहा- सरकार की चापलूसी में ये सब बोल रहीं एक्ट्रेस

कंगना रनोट के 'भीख' वाले बयान पर मुकेश खन्ना भड़के, कहा- सरकार की चापलूसी में ये सब बोल रहीं एक्ट्रेस

टीवी के शक्तिमान मुकेश खन्ना उन चंद एक्टर्स में से एक हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। अब उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनोट को उनके 'भीख' वाले बयान के लिए लताड़ लगाई है। इस दिग्गज कलाकार ने कंगना को इस बयान के लिए चापलूस कहा है और कहा कि ये उनकी अज्ञानता दर्शाता है, जो उन्होंने पुरस्कार मिलने के बाद आजादी को लेकर ऐसी बातें कहीं हैं।मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,'कई लोग बार-बार मुझसे कह रहे हैं कि आपने देश के इंडिपेंडेंस पर किए गए कटाक्ष पर कोई टिप्पणी नहीं दी। क्यों ?? तो मैं बताऊं, दे चुका हूं। पर शायद पढ़ा नहीं गया। तो सोचा पब्लिकली ही कह दूं। मेरे हिसाब से ये स्टेट्मेंट बचकाना था। हास्यास्पद था, चापलूसी से प्रेरित था।अज्ञानता दर्शाता था या पद्म अवार्ड का साइड इफेक्ट था। मैं नहीं जानता, पर सब ये जानते हैं और मानते भी हैं कि हमारा देश आज़ाद 1947 की 15 अगस्त को ही हुआ था। इसको अलग जामा पहनाने की कोशिश करना भी किसी के लिए मूर्खता से कम नहीं होगा।