मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 घंटे में लूटकांड पर्दाफाश, 44.13 लाख रिकवर, तीन गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 घंटे में लूटकांड पर्दाफाश, 44.13 लाख रिकवर, तीन गिरफ्तार

 थोक किराना व्यापारी के स्टाफ से हुई 49 लाख नकद लूट मामले का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने असरगंज के चोरगांव स्थित दो घरों से 44 लाख13 हजार नौ सौ रुपये बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दंपती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दंपती ने पैसे को जमीन में गाड़ दिया था। लूट मामले का पर्दाफाश पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। लूट की इस घटना को दशरथ यादव उर्फ बहरा और सन्नी यादव ने अंजाम दिया था। दोनों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।मंगलवार को पुलिस कप्तान जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि लूट की घटना के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंंगाला गया। इसमें दोनों लुटेरों को चेहरा दिखा। घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में लागर सेल, एसटीएफ और कोतवाली थानाध्यक्ष, असरंगज, नया रामनगर, खड़गपुर और डीआइयू की टीम बनाई गई। वैज्ञानिक अनुंसधान में देर रात असरंगज के चोरगांव में अनिल यादव और जूली देवी के घर में छापेमारी की गई। दोनों ने पूछताछ के क्रम मेंं पैसे छीपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दंपती के घर के सीढ़ी के पास जमीन खोदकर 25 लाख रुपये बरामद किया गया। दंपती के निशानदेही पर रिश्तेदार गुंजन देवी के घर की भी तलाशी ली गई। वहां से 19 लाख 13 हजार नौ सौ रुपये मिले।