चिराग पासवान के दावे की कुछ ही घंटे में खुल गई पोल, बिहार में उप चुनाव के बीच बड़ा खेल करने की कोशिश

चिराग पासवान के दावे की कुछ ही घंटे में खुल गई पोल, बिहार में उप चुनाव के बीच बड़ा खेल करने की कोशिश

 बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे को मात देने के लिए खूब खेल हो रहा है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में एक दिलचस्प वाकया सामने आया। लोजपा (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया कि समता पार्टी के प्रत्याशी सच्चिदानंद पासवान ने उनके प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है। इसके कुछ घंटे के बाद ही सच्चिदानंद ने चिराग के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अभी भी चुनाव मैदान में हैं। किसी को समर्थन नहीं दिया है। इसके बाद सियासी गलियारे में तमाम तरह की बातें होने लगी।कुशेश्वरस्थान में चिराग की पार्टी की प्रत्याशी अंजू देवी हैं। चिराग ने तस्वीर और बयान जारी कर दावा किया कि समता पार्टी के प्रत्याशी ने समर्थन दिया है। जब इसकी सूचना सच्चिदानंद को मिली तो उन्होंने वीडियो जारी कर इस दावे को झुठला दिया। उन्होंने कहा कि वह समता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। प्रचार अभियान में जुटे हैं।