बुर्के में खड़ी महिला के बगल में मुस्लिम शख्स ने गाया 'महाभारत' का टाइटल सॉन्ग, तेजस्वी बोले- मेरा भारत महान!

बुर्के में खड़ी महिला के बगल में मुस्लिम शख्स ने गाया 'महाभारत' का टाइटल सॉन्ग, तेजस्वी बोले- मेरा भारत महान!

 कहते हैं सियासत की नजर अचूक होती है और अपने काम की चीज ढूंढकर उसका इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकती. यह कोई एक पक्ष नहीं करता बल्कि दोनों ही ओर बराबर ऐसी चीजों का उपयोग किया जाता है. इस बार बारी बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की पारखी नजर की थी और उन्होंने ऐसा ही एक वायरल वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक मुस्लिम शख्स दूरदर्शन पर प्रसारित हुए महाभारत धारावाहिक का टाइटल गीत (Title Song of Mahabharat Serial) बहुत ही सलीके से गाते हुए दिखते हैं. वायरल वीडियो (Viral Video)  में दिख रहा है कि बगल में बुर्के में एक महिला खड़ी है और मौलाना की भी दाढ़ी बढ़ी हुई है. उनके साथ तीन-चार लोग और दिख रहे हैं. मुस्लिम व्यक्ति अपने परंपरागत वेशभूषा में महाभारत के इस टाइटल ट्रैक सॉंग को इतने सुंदर ढंग से गाया है कि लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. तेजस्वी यादव ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है- मेरा भारत महान.