अपने हनुमान के जाने का गम भुला लालू से आशीर्वाद लेने पहुंचे तेजप्रताप

अपने हनुमान के जाने का गम भुला लालू से आशीर्वाद लेने पहुंचे तेजप्रताप

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव  के बेटे तेज प्रताप यादव  दिल्ली से पटना वापस आ चुके हैं. इससे पहले उन्होंने पिता लालू यादव से मुलाकात की और आशीर्वाद भी लिया. पटना लौटने पर तेज प्रताप ने पिता की तबीयत को पहले से बेहतर बताया और अपने करीबी आकाश यादव  के लोजपा (पारस गुट) जॉइन करने पर भी अपनी बात मीडिया के सामने रखी. तेज प्रताप यादव ने इस सियासी घटनाक्रम को उतनी तवज्जो नहीं दी और कहा कि देश में लोकतंत्र है.मीडिया के इस सवाल पर कि क्या आकाश यादव के जाने से उनको झटका लगा है?  इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि लोकतंत्र है. लोकतंत्र में अपनी बात रखने की सबको आजादी है. तेज प्रताप को लॉस होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया को लॉस हो रहा है. बता दें कि शुक्रवार को तेज प्रताप यादव के हनुमान कहे जाने वाले आकाश यादव ने राष्ट्रीय जनता दल छोड़ पारस गुट वाली लोजपा का दामन थाम लिया.बहरहाल इन सब से बेफिक्र तेज प्रताप यादव ने अपने खास दोस्त चैतन्य पालित के साथ शुक्रवार को पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. उन्होंने पिता से भेंट की तस्वीर भी फेसबुक पर शेयर की. इससे पहले व वृंदावन में अपने गुरु श्री बल्लभाचार्य से आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे. आकाश यादव के राजद का साथ छोड़कर जाने का तेज प्रताप के अंदाज पर कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है.  तेज प्रताप ने जो तस्वीर शेयर की है वो उसमें कूल दिख रहे हैं.