नीति आयोग की 'नीति' पर नीतीश ने उठाये सवाल, कहा- पहले अस्पतालों में कुत्ता बैठा रहता था लेकिन आज...
नीति आयोग (NITI Aayog) की रिपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नाराजगी जाहिर की है. नीतीश कुमार ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के सभी राज्यों को एक मानकर रिपोर्ट बनाना गलत है. विकसित राज्य और पिछड़े राज्यों की रिपोर्ट अलग-अलग बननी चाहिए.नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को सबसे निचले पायदान पर दिखाया गया. जिसके बाद से बिहार सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे थे और सरकार की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया था. लेकिन आज सोमवार को जनता के दरबार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि नीति आयोग किस माध्यम से और किस प्रकार काम करती है.नीतीश कुमार ने कहा कि नीति आयोग किस विषय पर काम कर रहा है. इस पर भी गौर करना चाहिए. पूरे देश को एक ही प्रकार मानकर चलना विचित्र बात है. बिहार आबादी के दृष्टिकोण से देश में तीसरे नंबर पर है. यूपी और महाराष्ट्र के बाद बिहार है. क्षेत्रफल के हिसाब से बिहार 12वें नंबर पर है. एक स्क्वायर किलोमीटर पर जो बिहार में आबादी है वह देश में कहीं नहीं है.