जगदानंद पर जमकर बरसे तेजप्रताप, कहा-'सच बोलने से पिता के सामने भी नहीं डरता हूं'

जगदानंद पर जमकर बरसे तेजप्रताप, कहा-'सच बोलने से पिता के सामने भी नहीं डरता हूं'

 बिहार में राजद पार्टी के अंदर गहमा-गहमी जारी है. पार्टी ने छात्र राजद के अध्यक्ष आकाश  को पद से हटाकर नया अध्यक्ष बनाया है. पार्टी के इस फैसले के बाद ज़ी न्यूज से बात करते हुए राजद नेता तेजप्रताप यादव  ने कहा कि पार्टी संविधान को जगदानंद सिंह भूल गए हैं. पार्टी संविधान से चलती है, किसी की मर्जी से पार्टी नहीं चलती है. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह को इतना ही पार्टी से प्यार है तो उनके बेटे ने पार्टी का झंडा जला दिया था, इस बारे में उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए. एक दिन कुर्सी पर बैठे आदमी को हटना भी पड़ता है. तेजप्रताप ने कहा कि बिना नोटिस दिए छात्र राजद के अध्यक्ष आकाश को पार्टी ने हटा दिया गया है. बिना नोटिस के हटा देना गलत है. तेजप्रताप ने कहा कि मैं सच बोलता हूं और जब मैं सच बोलता हूं तो किसी से नहीं यहां तक कि अपने पिता लालू यादव से भी नहीं डरता हूं