अब टीकाकरण की स्थिति का भी पता लगाएगा CoWIN ऐप,जानिए कैसे करेंगे ऐप का प्रयोग
सरकार लगातार कोरोना मगमारी से लड़ने के लिए टीकाकरण कर रही है, पिछले कुछ दिनों में देश में रिकॉर्ड स्तर पर टिकाकरण हुआ है। लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से भी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सफल टीकाकरण कार्यक्रम के साथ ही अब सरकार कोविन ऐप पर एक ऐसी सुविधा ले कर आई है। जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति का पता कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पोर्टल पर इस सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत सेवा प्रदाता कोविन पोर्टल पर किसी व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति की जांच कर सकता हैं। किसी को भी व्यक्ति के पंजीकृत मोबाइल नंबर और नाम डालने के उपरांत सहमति के लिए एक ओटीपी आने के बाद उसके टीकाकरण की स्थिति की जांच करने की अनुमति देती है। इस सेवा के माध्यम से आप किसी की भी टिकाकरण की स्थिति का पता कर सकते हैं। यह सेवा विशेषकर उन सेवा संस्थाओं के लिए उपयोगी है। जहां पर बड़े स्तर पर लोगों का आना जाना है जैसे कि यात्रा एजेंसियां, कार्यालय, नियोक्ता, मनोरंजन एजेंसियां या आईआरसीटीसी जैसी सरकारी एजेंसियों, जिनके लिए किसी व्यक्ति की टीकाकरण स्थिति की पुष्टि करना महत्वपूर्ण है।