अल्लाह हू अकबर बोला, फायरिंग शुरू... पहलगाम आतंकी हमले का ये वीडियो देख हर भारतीय का खौलने लगेगा खून
पहलगाम आतंकी हमले का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो गुजरात के रहने वाले ऋषि भट्ट नाम के शख्स ने बनाया है, जो आतंकी हमले के दौरान जिपलाइनिंग कर रहे थे।

पहलगाम आतंकी हमले का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो गुजरात के रहने वाले ऋषि भट्ट नाम के शख्स ने बनाया है, जो आतंकी हमले के दौरान जिपलाइनिंग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आतंकवादियों के हमले के दौरान लोग भागते और गिरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आतंकी पर्यटकों पर दनादन गोलियां बरसा रहे हैं। पर्यटक जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत में जिपलाइन पर सवार ऋषि भट्ट दिख रहे हैं। एक शख्स उनके पीछे खड़ा है, जो जिपलाइन ऑपरेटर है। जैसे ही फायरिंग की आवाज आती है। जिपलाइन ऑपरेटर धार्मिक नारे (अल्लाह हू अकबर) लगाने लगता है।
जिपलाइन करने वाले पर्यटक ऋषि भट्ट का दावा है कि जब वह जिपलाइन कर रहा था, तब उनके ऑपरेटर ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया था। पर्यटक के इस दावे को लेकर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ करेगी।
ऋषि भट्ट घटना को याद करते हुए कहा, 'जब मैं ज़िपलाइनिंग कर रहा था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई। मुझे करीब 20 सेकंड तक इसका अहसास नहीं हुआ। मुझे अचानक लगा कि गोलीबारी शुरू हो गई है और जमीन पर मौजूद लोग मारे जा रहे हैं। मैंने देखा कि 5-6 लोगों को गोली लग गई है। करीब 20 सेकंड बाद मुझे एहसास हुआ कि यह एक आतंकवादी हमला था।'