पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार चौथे दिन कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर की गोलीबारी, भारत ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के समीपवर्ती क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सैनिकों ने तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।

पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार चौथे दिन कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर की गोलीबारी, भारत ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
Indian army

पाकिस्तान की सेना ने लगातार चौथे दिन जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाब दिया है। 

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के समीपवर्ती क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सैनिकों ने तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ तलाश अभियान शुरू किया है। इस आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुयी है।