पशुपति पारस बोले- रामविलास पासवान हमारे भगवान, हाजीपुर में बने उनकी मूर्ति
लोक जनशक्ति पार्टी से भतीजे चिराग पासवान बेदखल करने वाले केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि रामविलास पासवान हमारे भगवान हैं. चिराग पासवान मेरे घर नहीं आते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पारिवारिक माहौल और राजनीतिक माहौल अलग है. परिवार को राजनीति से न जोड़ें. पशुपति पारस ने रामविलास पासवान के लिए भारत रत्न देने की भी मांग की. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाजीपुर में दिवंगत रामविलास पासवान की मूर्ति बनाने की भी मांग की है.