स्टेशन जा रहे पैसेंजर की अहले सुबह हत्या, मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने देखी लाश

स्टेशन जा रहे पैसेंजर की अहले सुबह हत्या, मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने देखी लाश

 बिहार के सीवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों द्वारा लगातार लूट, हत्या और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सोमवार को भी अहले सुबह अपराधियों ने एक यात्री की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना को लूट का विरोध करने पर अंजाम दिया गया. घटना सीवान स्टेशन  से कुछ ही दूरी पर नगर थाना क्षेत्र के चिक टोली मोड़ के समीप की है. घटनास्थल पर चाकू का कवर पड़ा मिला है. यात्री को तड़पता देख सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीवान में पुलिस पेट्रोलिंग का हाल क्या है.स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी. यात्री के गर्दन, मुंह और अन्य जगहों से निकले खून को देखकर ये लग रहा था कि निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई है. मृतक के पास एक बैग पड़ा था जिसमे कपड़े थे. उसके पास से 30 अगस्त का सीवान से बस्ती का रेल टिकट भी मिला जिससे ये ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति ट्रेन से यात्रा के लिए स्टेशन जा रहा था. हालांकि उसके टिकट पर एक 15 वर्ष की लड़की का भी नाम है लेकिन घटनास्थल पर वो नहीं दिखी. मृतक के पास बरामद टिकट और आधार के अनुसार उसकी पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरिगवां निवासी दुखन यादव के पुत्र दुलारचंद यादव के रूप में हुई है.