UP के सिख युवक ने पटना में की खुदकुशी, गेस्ट हाउस के कमरे में लटकता मिला शव

UP के सिख युवक ने पटना में की खुदकुशी, गेस्ट हाउस के कमरे में लटकता मिला शव

पटना. पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के काली स्थान बाल लीला गुरुद्वारा के पास बने एनआरआई गेस्ट हाउस में एक सिख युवक ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. गेस्ट हाउस के कर्मचारियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज  भेज दिया है.मृतक के पास से मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के श्यामली निवासी परमजीत सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि परमजीत सिंह गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 107 में ठहरा था. रविवार की देर रात उसने अपने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसका शव कमरे में लटकता मिला. सिख युवक ने किन कारणों से खुदकुशी की है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में या फिर पारिवारिक कलह से उबकर उसने खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया है.