पटना पुलिस ने चेन स्नैचर का किया पर्दाफाश, पिस्टल चेन समेत कैश बरामद
पटना में बीते 1 महीने में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पर पुलिस ने हाथ साफ किया है। पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी सुरज कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरज ने अकेले ही 15 से अधिक चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया। स्नेचर सुरज के पास से पुलिस ने एक पिस्टल सहित दर्जनों चेन और कैश बरामद किया है।जानकारी के अनुसार आरोपी सुरज कुमार मसौढ़ी का रहने वाला है। जो फिलहाल पटना के कंकड़बाग स्थित अशोक नगर में किराए के मकान में रह रहा था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है।बीते महीनों हुए पटना के पत्रकार नगर, एसके पूरी राजीव नगर रूपसपुर, बुद्धा कॉलोनी समेत कुल 15 चेन छिनतई की घटना को आरोपी सुरज ने अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपी ने 11 छिनतई की संलिप्तता को स्वीकार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने कुल सात ज्वेलरी कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।