पटना : एग्जिबिशन रोड लूट काण्ड का पुलिस ने खुलासा किया

पटना : एग्जिबिशन रोड लूट काण्ड का पुलिस ने खुलासा किया

अंकित मेटल एण्ड पावर लि. पश्चिम बंगाल के पटना स्थित कार्यालय, एग्जिबिशन रोड में हुए 57 लाख 49 हजार रूपये लूट काण्ड का पुलिस ने खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया की एक सितम्बर को सूचना मिली कि अंकित मेटर एण्ड पावर लि. के एग्जिबिशन रोड, पटना स्थित कार्यालय में उनके स्टाफ से अज्ञात 03 अपराधकर्मियों द्वारा 57 लाख 49 हजार रूपये को बड़ी राशि की लूट हुई है । एग्जिबिशन रोड जैसे सघन व्यवसायिक इलाके में घटित इस गंभीर अपराधिक वारदात की सूचना पर तत्काल वरीय पुलिस अधीक्षक , पटना द्वारा स्वयं अनुसंधान प्रारंभ किया गया एवं इस प्रकार के गिरोह के पुनः सक्रियता को रोकने हेतु तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक मध्य , पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम को भी लगाया गया । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक नगर, थानाध्यक्ष गांधी मैदान आदि शामिल थे । टीम द्वारा लगातार घटनास्थल का निरीक्षण, जिस कर्मचारी के साथ घटना घटी थी, उसका बयान एवं इस क्षेत्र के सक्रिय अपराधकर्मियों के संबंध में जानकारी लिया जाने लगा। अनुसंधान के क्रम में वैज्ञानिक एवं तकनीकि संसाधनों की भी मदद ली गई।