मोतिहारीः गड्‌ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, कोचिंग जाते समय पैर फिसलने से हादसा

मोतिहारीः गड्‌ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, कोचिंग जाते समय पैर फिसलने से हादसा

पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कोचिंग जा रहे 3 बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे मुख्य सड़क के बजाय गांव के सरेह से शॉर्टकट रास्ते से जा रहे थे। इसी बीच तीनों का पैर फिसल गया और वो पानी भरे गड्ढे में गिर गए।हादसे में अहिरौलिया गांव निवासी हरेंद्र दास की बेटी करीना कुमारी (9), मठकोलासी गांव के छठू दास की बेटी शनि कुमारी (8) और मठकोलासी गांव के भोला पंडित के बेटे अभिनंदन कुमार (7) की मौत हो गई। एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया हैहादसे के काफी देर बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे में शव को देखा तो शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।