Samastipur : पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने किया एक करोड़ का गबन! भेजा गया जेल
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में बैंक से पैसे गबन करने का मामला सामने आया है. गबन के आरोप में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को पुलिस के कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गबन का यह मामला समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के पटोरी थाना इलाके का है. पटोरी के पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक मो. कासिम के खिलाफ पटोरी थाना क्षेत्र के धरमपुर बांदे गांव निवासी संदीप कुमार सौरभ ने पटोरी थाना में शिकायत की थी.इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि कस्टमर ने बैंक के जमा काउंटर पर रुपए जमा कर बैंक का मुहर लगा जमा पर्ची ली थी. कुछ दिनों बाद जब वह राशि निकासी के लिए बैंक गया तो खाते में रुपए नहीं थे. इसको लेकर जब वह इसकी शिकायत करने शाखा प्रबंधक के पास गया तो उसे डांट-फटकार कर भगा दिया गया.