उच्च शिक्षा की बदहाली: पीएचडी के लिए गलत सवालों पर लिया गया एडमिशन टेस्ट, अब होगी ये कार्रवाई
बिहार में उच्च शिक्षा के बड़े संस्थानों में शैक्षणिक घपले की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का है जहां गलत प्रश्न के आधार पर पीएचडी एडमिशन टेस्ट ले लिया गया। बीते 25 अगस्त को बिहार विश्वविद्यालय ने पीएचडी करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा ली थी। आठ दिन में इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। अब पूरी परीक्षा पर सवाल उठने लगे हैं कि कई विषयों में गलत सवाल पूछे गए थे और उनका गलत उत्तर देने के बावजूद अभ्यर्थियों को अंक दिए गए। गड़बड़ी सामने आने पर विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है और कमेटी बनाकर जांच कराने की बात कही जा रही है।बिहार विश्वविद्यालय में इस बार पैट परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को दी गई थी। निजी एजेंसी ने ही क्वेश्चन सेट किया उसका आंसर शीट भी तैयार किया। इसमें संबंधित विषयों के विभागाध्यक्ष से कोई सलाह मशविरा नहीं लिया गया। उनसे तैयार प्रश्न पत्र और उत्तर को चेक नही कराया गया। कई विभागों के शिक्षकों ने कहा है कि पूछे गए सवाल ही गलत थे और विकल्प में भी गलत उत्तर दिए गए थे। अब विश्वविद्यालय प्रश्न पत्र और आंसर शीट तैयार करने वाली एजेंसी से जवाब तलब करने की तैयारी कर रही है।