उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी गन्ना की कीमत बढ़ाने की तैयारी, जानें नया रेट
पटना. बिहार के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर सब कुछ सही रहा तो किसानों को गन्ने की कीमत (Sugarcane Rate) अब 350 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मिल सकती है. बिहार में फिलहाल गन्ने की कीमत प्रति क्विंटल 315 रुपए की दर से ही किसानों को चीनी मिल (Bihar Sugar Mills) द्वारा भुगतान किया जाता है. दरअसल राज्य में पिछली बार है या कीमत 295 रुपए तय की गई थी लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल के दिनों में बढ़ाए गए नए दरों की तर्ज पर अब बिहार सरकार भी नए सिरे से गन्ना का मूल्य निर्धारित करने की तैयारी कर रहा है.इस संबंध में बिहार सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की सरकार से संपर्क साधा गया है और गन्ना उद्योग विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश से गन्ने की नई कीमत का दौरा मांगा गया है. अगर गन्ना उद्योग विभाग और सरकार ने सहमति बनी तो इसका सीधा फायदा बिहार में गन्ना की उपज करने वाले लाखों किसानों को मिलेगा, हाल के दिनों में जब देश में कृषि बिल को लेकर हर तरफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है किसानों की तरफ से लगातार गन्ने के मूल्य को भी बढ़ाने की मांग की जा रही थी. इसके अलावा किसान समय-समय पर शुगर मिल और भी मनमानी का आरोप लगाते रहे हैं. नए फैसले के बाद बिहार में भी सामान्य गन्ने की कीमत 340 रुपए प्रति क्विंटल तक हो सकती है