9 सितंबर को पटना आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, संघ कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत एक दिन के दौरे पर पटना आ रहे हैं. संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र कार्यालय ने उनके पटना (Patna) आने को लेकर जानकारी दी है. मोहन भागवत नौ सितंबर को पटना पहुंचेंगे. वो यहां के राजेंद्र नगर स्थित विजय निकेतन में संघ के कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक में शिरकत करेंगे. बैठक के बाद मोहन भागवत कुछ देर विश्राम करेंगे. नौ सितंबर की रात को ही संघ प्रमुख झारखंड लिए प्रस्थान कर जाएंगे. आरएसएस प्रमुख बिहार में केवल एक दिन रुकेंगे. वहीं, झारखंड में उनके तीन दिन के प्रवास का कार्यक्रम है.बिहार और झारखंड में होने वाले आरएसएस के कार्यक्रमों को लेकर संघ के स्तर पर तैयारियां हो रही हैं. कार्यकर्ताओं में सर संघचालक मोहन भागवत के इस आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है. मोहन भागवत इन दिनों इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि मुंबई में ‘नेशन फर्स्ट, नेशन सुप्रीम’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि इस्लाम भारत में आक्रमणकारियों के साथ आया और मुसलमानों को देश में डरने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा था कि हिंदू और मुस्लिम का डीएनए एक ही है और प्रत्येक भारतीय नागरिक हिंदू है.