मधुबनी के अविनाश हत्याकांड के विरोध में एसडीओ से मिला सात सदस्यीय शिष्टमंडल
बेनीपट्टी के बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश हत्याकांड में लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। मामले की जांच पर लोग सवाल उठा रहे हैं। स्वजनों का कहना है कि पुलिस मामले को मोड़ने के प्रयास में है। बेनीपट्टी थाना में दर्ज प्राथमिकी में एक दर्जन नर्सिंग होम का नाम दिया गया है, लेकिन अब तक पुलिस ने किसी नर्सिंग होम के संचालक या कर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं की है। अविनाश का शव मिले नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन हत्याकांड को लेकर पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में लोग अब आंदोलन का मूड बना रहे हैं। इससे पूर्व दो दिन बेनीपट्टी बाजार में आंदोलन किया भी गया, लेकिन उस समय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कर लिया, लेकिन उसके बाद भी मामले में कोई संतोषजन प्रगति नहीं देख लोगों का आक्रोश फिर बढ़ने लगा है। इसी क्रम में सर्वदलीय संघर्ष समिति के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल से मिलकर ज्ञापन सौंप देकर बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश हत्याकांड की न्यायधीश के देखरेख में उच्चस्तरीय जांच एवं सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की है।