हरियाणा में रैली से बिहार में उबाल, CM नीतीश को निमंत्रण पर उठे सवाल
बिहार की सियासत में इन दिनों हरियाणा का असर दिखने लगा है. 25 सितंबर को हरियाणा के जींद में होने वाली एक रैली ने बिहार में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. आशंकाओं के घिरे बादलों के बीच कयासों का बाज़ार भी गर्म है. नीतीश कुमार के NDA में रहने या नहीं रहने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.दरअसल, हरियाणा के जींद में होने वाली रैली इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओमप्रकाश चौटाला ने बुलाई है. इस रैली से पहले जो संदेश दिया जा रहा है, उस संदेश से ही सारे सवाल उठे हैं. इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से बार-बार इस बात का जिक्र हो रहा है कि 'इस रैली के माध्यम से गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.' इनेलो के इसी बयान से सवाल उठने लगे हैं कि क्या नीतीश कुमार गैर-भाजपाई गठजोड़ का हिस्सा बनेंगे?25 सितंबर को इस देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती है. इस मौके पर उनके बेटे और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओमप्रकाश चौटाला ने एक रैली का आयोजन किया है. इस रैली में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), जनता दल सेक्युलर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, JDU नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार जैसे दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है.