सत्यमेव जयते 2' की फीमेल लीड दिव्या खोसला कुमार ने अक्षय कुमार संग किया था डेब्यू, क्या आपको पता है फिल्म का नाम?
बॉलीवुड के एक्शन हंक जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 गुरुवार को सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी फिल्म में दिव्या खोसला कुमार फीमेल लीड में हैं। इस फिल्म के जरिए दिव्या ने लगभग 17 साल बाद बाद एक्टिंग में वापसी की है। मगर, क्या आपको पता है कि दिव्या ने बॉलीवुड में अपनी पारी अक्षय कुमार के साथ शुरू की थी और फिल्म थी अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।24 दिसम्बर 2004 को रिलीज हुई फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, बॉबी देओल और अक्षय कुमार मुख्य भूमिकाओं में थे। दिव्या ने श्वेता भंसाली नाम का किरदार निभाया था, जो अक्षय के किरदार मेजर राजीव सिंह की पत्नी का था। इससे पहले दिव्या तेलुगु फिल्म लव टुडे से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी थीं। इस फिल्म के बाद दिव्या ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और कई म्यूजिक वीडियोज निर्देशित किये। 2014 में यारियां फिल्म से उन्होंने बतौर निर्देशक डेब्यू किया और 2016 में सनम रे निर्देशित की थी। दिव्या ने फिल्म निर्माता भूषण कुमार के साथ शादी की थी।