NH-80 के काम में तेजी लाने के लिए नीतिन नवीन से मिले शाहनवाज हुसैन, भागलपुर टू बक्सर नई सड़कों को लेकर भी चर्चा
NH-80 का काम तेजी से आगे बढ़ाने के लिए शनिवार को सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन के बीच विभाग के शीर्ष पदाधिकारियों की मौजूदगी में लंबी बातचीत हुई। एनएच-80 के जिन हिस्सों के निर्माण के लिए कार्य आवंटित हो चुकी हैं, वहां निर्माण कार्य कैसे जल्द से जल्द शुरु हो और जिन हिस्सों में कार्य आवंटित करने के लिए फिर से निविदा मंगाई गई है, वहां भी काम कैसे जल्द शुरु हो सके, इस पर विस्तार से चर्चा हुई।उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर और आसपास के जिले के लोगों के लिए एनएच-80 का दुरुस्त होना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि एनएच-80 की वजह से लोगों ने बड़ी तकलीफें झेली हैं, लेकिन पूरी कोशिश है कि जनता की तकलीफें जल्द से जल्द दूर हों। इस कारण उद्योग, पथ निर्माण और परिवहन तीन विभागों की एक साथ बैठक रखी गई। उन्होंने कहा कि बैठक में मुंगेर से मिर्जाचौकी का हिस्सा और 70 किमी से 121 किमी के बीच एनएच-80 के टू लेन के चौड़ीकरण को लेकर काफी विस्तार से बात हुई।