यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सुपरस्टार निरहुआ का बड़ा दावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कही ये बात
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी हर दिन तेज होती जा रही है। तमाम राजनीतिक पार्टियां और नेताओं ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। इन सबके बीच भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को लेकर बड़ी बात बोली है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल सोशल मीडिया एक चुनावी गाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस गाने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों और फैसलों की तारीफ की गई है। इस गाने को दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सोशल मीडिया पर शेयर कर योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अपने फैंस के लिए खास पोस्ट भी साझा करते रहे हैं।