स्वच्छ सर्वेक्षण: स्टेट रैंकिंग में 13वें नंबर पर बिहार, जानिए किस जिला को मिला बेस्ट सिटीजन फीडबैक अवार्ड
जारी स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की स्टेट रैंकिंग में 100 से अधिक नगर निकाय वाले राज्यों में बिहार 13वें पायदान पर है. वहीं, ऑल इंडिया जिला रैंकिंग में देश भर के 659 जिलों में से गया को 289वां, सुपौल को 300वां, पटना को 313वां और मुजफ्फरपुर को 351वां स्थान मिला है.स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए घोषित कुल 121 अवार्ड में से पूर्वी क्षेत्र के लिए एकमात्र बिहार के सुपौल जिले को बेस्ट सिटीजन फीडबैक का अवार्ड मिला है.सुपौल को यह अवार्ड 50 हजार से एक लाख आबादी वाली कटेगरी में मिला है. ओडीएफ प्लस वाले देश के 2,284 शहरों में बिहार के 24 शहर शामिल हैं.