6 माह में 6 करोड़ का टारगेट: बिहार 6 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य के करीब, 5 करोड़ पार होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
बिहार छह करोड़ व्यक्तियों के टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के करीब पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने छह माह में छह करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके लिए राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान का लगातार संचालन किया जा रहा है। सभी व्यक्तियों को कोरोना टीका के दो डोज दिए जा रहे हैं। राज्य में 16 जनवरी, 2021 से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। इस माह के अंत तक राज्य में 5.50 करोड़ टीकाकरण किए जाने की उम्मीद है। कोविन पोर्टल के अनुसार राज्य में रविवार को कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ के पार हो गया। 17 सितंबर को कोरोना टीकाकरण महाअभियान के बाद शनिवार तक 4,99,02,007 व्यक्तियों को टीका दिया जा चुका था। रविवार की शाम छह बजे तक 1,03,085 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया जा चुका था। इस प्रकार राज्य में अबतक 5,00,56,648 व्यक्तियों को टीका दिया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसंबर 2021 तक छह माह में छह करोड़ व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि अभी छह करोड़ व्यक्तियों के टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में तीन माह शेष है। अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर में भी लगातार कोरोना टीकाकरण कार्य किए जाएंगे। इस बीच कोरोना टीकाकरण महाअभियान का भी संचालन किया जाएगा। ऐसे में बिहार निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक कोरोना टीकाकरण करने में सक्षम होगा