अनुबंध की नौकरी भी स्थायी सेवा से कम नहीं, मंत्री ने कहा- पैरवी नहीं करें, बेहतर काम वाले की होगी मनचाही पोस्टिंग

अनुबंध की नौकरी भी स्थायी सेवा से कम नहीं, मंत्री ने कहा- पैरवी नहीं करें, बेहतर काम वाले की होगी मनचाही पोस्टिंग

राजस्व व भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि कोई भी कर्मी ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए अपने इलाके के जन-प्रतिनिधियों से पैरवी नहीं कराएं। बेहतर काम करनेवाले कर्मियों को विभाग खुद ही मनचाही पोस्टिंग देगा। अच्छे काम करने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटरों को भी अधिक जिम्मेदारी देने पर विभाग विचार कर रहा है। संविदा कर्मियों या स्थाई सबकी उन्नति का मूल मंत्र काम ही है।मंत्री सोमवार को ज्ञान भवन में नवनियोजित डाटा इंट्री ऑपरेटरों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कहा कि अधिकारियों को नवनियोजित डाटा इंट्री ऑपरेटरों में 11 बेहतर कर्मियों का चयन करने और उन्हें पेन ड्राइव और पार्कर का पेन उपहार के तौर पर देने का निर्देश दिया। विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक कारणों से बिहार मे भूमि संबंधी दस्तावेजों की हालत ठीक नहीं है। अगर भूमि विवादों को खत्म कर दिया जाए तो 70 प्रतिशत से अधिक अपराधिक घटनाएं कम हो जाएंगी। 2017 से इस संबंध में लगातार काम हो रहा है। डिजिटाइजेशन का काफी काम हो चुका है, उसमें सुधार का काम भी जारी है, परिमार्जन जैसे पोर्टल के जरिए डिजिटल डाटा में सुधार किया जा रहा है।