दिल्‍ली-एनसीआर से अधिक जहरीली है अहमदाबाद की हवा, फरीदाबाद, आनंद विहार और लोनी में भी हालत खराब

दिल्‍ली-एनसीआर से अधिक जहरीली है अहमदाबाद की हवा, फरीदाबाद, आनंद विहार और लोनी में भी हालत खराब

दिल्‍ली और इसके आसपास सटे दूसरे राज्‍यों के कई इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्‍तर काफी बढ़ा हुआ है। दिवाली के बाद से इसमें जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है। इतना ही नहीं दिन चढ़ने के साथ ही हवा का स्‍तर और अधिक खराब रिकार्ड किया जा रहा है। इसकी एक वजह समय के साथ सड़कों पर बढ़ती गाडि़यों की संख्‍या और इससे निकलने वाला जहरीला धुंआ भी है। साथ ही दूसरी बड़ी वजह हवा की रफ्तार भी है। हवा न चलने की वजह से हमारे वातावरण में बेहद निचले स्‍तर पर जहरीले धुंए की जो मोटी परत बन जाती है वो उड़ नहीं पाती है। इसकी वजह से भी समस्‍या बनी रहती है। गुजरात के अहमदाबाद में रविवार सुबह 8 बजे एक्‍यूआई का स्‍तर 834 रिकार्ड किया गया है।बहरहाल, आपको बता दें कि aqicn.org के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार सुबह आठ बजे दिल्‍ली-एनसीआर के राज्‍यों के इलाकों के वायु प्रदूषण का स्‍तर गंभीर रिकार्ड किया गया है। इस तरह के एक नहीं बल्कि करीब दर्जन भर इलाके हैं। इनके अलावा दूसरी जगहों पर भी हवा साफ नहीं है, बल्कि बेहद खराब स्‍तर पर रिकार्ड की गई है। सुबह आठ बजे दिल्‍ली के नरेला में एक्‍यूआई का स्‍तर 341, बवाना में 404, मुंडका में 387, रोहिणी में 350, पंजाबी बाग में 306,जहांगीरपुरी में 371, झिलमिल में 333, आनंद विहार में 395, द्वारका में 340, आरकेपुरम में 356, शूटिंग रेंज में 327, ओखला में 328, मेजर ध्‍यान चंद नेशनल स्‍टेडियम के पास 338, अमेरिकी दूतावास के पास 348, नजफगढ़ में 283 रिकार्ड किया गया है।