पूर्व मुखिया को सरेआम मारी गोली, अपराधियों ने ममेरे भाई को भी नहीं बख्शा
बिहार में पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ ही हिंसक घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. ताजा घटना नवादा जिले की है. यहां हथियारों से लैस अपराधियों ने पूर्व मुखिया और वर्तमान में मुखिया पति अवधेश कुमार को सरेआम गोली मार दी. हमलावरों ने अवधेश के ममेरे भाई प्रदीप कुमार को भी नहीं बख्शा. उनके सीने में गोली लगी है. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें PMCH रेफर किया गया है. बता दें कि पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के कई हिस्सों से हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले के कादिरगंज थानाक्षेत्र के पचोहिया में अपराधियों ने मुखिया पति और उनके ममेरे भाई को गोली मारी है. अपराधियों ने पूर्व मुखिया और वर्तमान में रोह के ओहारी पंचायत की मुखिया अनिता देवी के पति अवधेश कुमार ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमलावरों ने अवधेश कुमार को जांघ में गोली मारी है, जबकि उनके ममेरे भाई प्रदीप कुमार को सीने में गोली लगी है. प्रदीप को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.