कृषि कानून के खिलाफ हुए आंदोलन में मारे गए किसानों का नहीं कोई रिकार्ड, कांग्रेस ने कहा- सरकार ने किया अपमान

कृषि कानून के खिलाफ हुए आंदोलन में मारे गए किसानों का नहीं कोई रिकार्ड, कांग्रेस ने कहा- सरकार ने किया अपमान

सरकार का कहना है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों का कोई रिकार्ड मौजूद नहीं है। ये जवाब कृषि मंत्रालय की तरफ से संसद में दिया गया है। ये बयान उस सवाल के जवाब में दिया गया है जिसमें पूछा गया था कि क्‍या सरकार इस आंदोलन में मारे किए किसानों के परिजनों को किसी तरह वित्‍तीय मदद उपलब्‍ध कराने के बारे में विचार कर रही है या नहीं। इसके जवाब में साफ कर दिया गया है आंदोलन में किसानों के मारे जाने का कोई रिकार्ड सरकार के पास नहीं है। सरकार के इस जवाब पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि सरकार ने ये बयान देकर किसानों का अपमान किया है। खड़गे ने कहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ हुए आंदोलन में 700 से अधिक किसान मारे गए हैं। सरकार ऐसा कैसे कह सकती है कि उनके पास इसका कोई रिकार्ड नहीं है।