पटना में आज नहीं होगा कोरोना वैक्‍सीनेशन, कल चलेगा महाभियान

पटना में आज नहीं होगा कोरोना वैक्‍सीनेशन, कल चलेगा महाभियान

पटना में सोमवार को जन्माष्टमी के अवकाश के चलते टीकाकरण नहीं होगा। मंगलवार को महाअभियान चलेगा। इस दिन करीब ढाई लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार को सभी केंद्रों के साथ ही टीकाकरण एक्सप्रेस पर भी टीका दिया जाएगा।जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने और शतप्रतिशत लक्ष्य के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इसके लिए सोमवार को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माइक्रो प्लान तैयार करेंगे। इसके तहत सेशन साइट का चयन, टीम का गठन, टीम की टैगिंग, मोबिलाइजेशन, सेशन साइट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की ससमय उपस्थिति, वैक्सीनेशन एवं डाटा एंट्री की फुलप्रूफ व्यवस्था आदि बिंदुओं की तैयारी सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माइक्रो प्लान तैयार करने तथा समन्वय स्थापित करने के लिए प्रखंड स्तरीय अधिकारियों प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीपीएम जीविका, बीईओ के साथ बैठक करेंगे।