बेगूसराय में नाव पलटने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत

बेगूसराय में नाव पलटने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत
बिहार में जारी बाढ़ के कहर के बीच बेगूसराय में बुधवार को एक बड़ा नाव हादसा  हुआ. इस हादसे में जहां एक बच्ची एवं एक महिला की मौत हो गई वहीं छह लोगों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह डूबने से बचाया. घटना तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के बछवारा थाना क्षेत्र स्थित चमथा चक्की गांव की है. गौरतलब है कि इन दिनों गंगा अपने रौद्र रूप में है और पूरा दियारा इलाका जलमग्न है. एक तरफ दियारा के लोग जहां लोग जेल कैदी बने हुए हैं तो वही आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए जान जोखिम में डालकर बाजार की ओर आने को विवश हैं.बुधवार को जब चमथा के वार्ड 10 के गोपालपुर निवासी 8 लोग एक छोटे से नाव में सवार होकर बाजीतपुर बाजार की ओर जा रहे थे इसी क्रम में चमथा चक्की के समीप नाव एकाएक पानी से भर गया और गहरे पानी में डूब गया. इस हादसे में गोपालपुर निवासी तुलसी शर्मा की पत्नी प्रतिमा देवी एवं एक बच्ची 3 वर्षीय शिवानी कुमारी की डूबने से मौत हो गई वहीं अन्य लोग जो तैरना जानते थे ने खुद से तैरकर जान बचाई.