पूर्णिया-कटिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का CM नीतीश ने किया दौरा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को पूर्णिया और कटिहार के विभिन्न स्थानों का दौरा किया. अपने कटिहार दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार बरारी विधानसभा के भैंस दियारा में बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार की नदियों में बाढ़ के लिए गाद यानि सिल्ट भी जिम्मेदार है. सरकार इसके प्रबंधन को लेकर गंभीर है और इस मुद्दे पर कई स्तरों पर बातचीत भी जारी है.पटना लौटने पर सीएम नीतीश ने कहा कि गंगा नदी में बाढ़ का स्तर बढ़ा इसके कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में आया है.बाढ़ के कारण फसल क्षति का भी सरकार आकलन करेगी. बाढ़ में पशुओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले अपने हेलीकॉप्टर से उतर कर सीएम नीतीश ने बरारी विधानसभा के बीएम कॉलेज स्थित बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.