दिल्ली में 15 km की रफ्तार से चली हवा ने तोड़ी प्रदूषण की अकड़, 300 से नीचे आया AQI
दिल्ली-एनसीआर में 15 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से चली हवाएं वायु प्रदूषण पर कुछ हद तक भारी पड़ी हैं। यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के नीचे आ गया है। सफर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांड 280 है। सच बात तो यह है कि आखिरकार तेज हवा ने प्रदूषण की अकड़ तोड़ ही दी। लगातार कई दिनों तक बहुत खराब श्रेणी में रहने के बाद मंगलवार को ही दिल्ली एनसीआर का एयर इंडेक्स 300 से नीचे यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया। पीएम 2.5 के स्तर में पराली के धुएं की हिस्सेदारी घटकर तीन प्रतिशत रह गई। सफर इंडिया की मानें तो हाल फिलहाल प्रदूषण की यही श्रेणी बने रहने के आसार हैं।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 290 रहा। सोमवार के 311 के मुकाबले यह 21 अंक कम था। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 279, गाजियाबाद का 268, ग्रेटर नोएडा का 255, गुरुग्राम का 276 और नोएडा का 252 दर्ज किया गया। सोमवार के मुकाबले एनसीआर के इन सभी शहरों के एयर इंडेक्स में भी कुछ अंकों की गिरावट देखने को मिली।