Bigg Boss OTT 3: रिएलिटी शोज को स्क्रिप्टेड बताने वालों पर खूब भ/ड़कीं सना मकबूल, दे दिया करा/रा जवाब
Bigg Boss OTT 3: रिएलिटी शोज को स्क्रिप्टेड बताने वालों पर खूब भ/ड़कीं सना मकबूल, दे दिया करा/रा जवाब
बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल के सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं। बीते हफ्ते ही अनिल कपूर ने सना मकबूल के सिर पर विनर का ताज पहनाया है। जिसके बाद से ही सना मकबूल काम में वयस्त हो गई हैं। हाल ही में सना मकबूल ने एक शानदार फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं जिसमें वो अपना हुस्न दिखाती नजर आ रही थीं। काम शुरू होने के बाद भी सना मकबूल बिग बॉस को भूल नहीं पा रही हैं। हाल ही में सना मकबूल ने बिग बॉस को लेकर खुलकर बात की है। सना मकबूल ने बताया है कि बिग बॉस जैसा शो स्क्रिप्टेड है या फिर नहीं...सना मकबूल ने कहा, 'ये रिएलिटी शोज हैं। जब आप बाहर से बैठकर देखते हो तो स्क्रिप्टिड ही लगता है। मैं अगर शो देखूंगी तो मुझे भी ऐसा ही लगेगा। मैं बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी मे काम कर चुकी हूं। अब मैं ये बात बोल सकती हूं कि इनमें सेकोई भी शो स्क्रिप्टेड नहीं है। आप ही करते हो जो भी शो में करते हो।
खतरों के खिलाड़ी में स्टंट भी आप करते हैं। रही बीत बिग बॉस की तो वहां भी सुचुएशन के हिसाब से आप रिएक्ट करते हैं। इस दौरान सना मकबूल ने ये भी बताया कि वो फिलहाल खतरों के खिलाड़ी नहीं देख पा रही हैं।' इस बारे में बात करते हुए सना मकबूल ने कहा, 'अब तक मैंने खतरों के खिलाड़ी का एक भी एपिसोड नहीं देखा है लेकिन मैं इस शो को देखना चाहूंगी। इस शो में शालीन भनेट और करण जैसे सितारे हैं जो कि मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। इसके अलावा रोहित शेट्टी तो हैं ही जो कि मेरे फेवरेट हैं। उनके लिए तो खतरों के खिलाड़ी देखना ही बनता है। विनर के बारे में बात ,करते हुए सना ने कहा, क्योंकि अब तक मैंने शो देखा नहीं है तो मैं विनर के नाम का अंदाजा नहीं लगा सकती। विनर का नाम लेने के लिए मुझे पहले शो देखना पड़ेगा।