Bihar Weather: बिहार में आज भी होगी झमाझम बारिश, 6 जिलों में भारी वर्षा का अ/लर्ट
Bihar Weather: बिहार में आज भी होगी झमाझम बारिश, 6 जिलों में भारी वर्षा का अ/लर्ट
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। इनके प्रभाव से पटना से लेकर राज्य के अधिकांश हिस्सों के कुछ इलाकों में गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। हालांकि, पश्विम चंपारण में सोमवार को भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण, कटिहार और भागलपुर जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में झमाझम वर्षा के कारण जल जमाव की स्थिति बनी रही।
राजधानी में 76.2 मिमी व सिवान के रघुनाथपुर में 175.2 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।रविवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में जल जमाव के कारण लोग परेशान रहे। राजधानी का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस व 36.0 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।वही सिवान के दरौली में 138.8 मिमी, पटना के दानापुर में 126.0 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 120.2 मिमी, सिवान के सिसवन में 106.4 मिमी, छपरा में 97.2 मिमी, झाझा में 88.4 मिमी, मुजफ्फरपुर के बोचहा में 86.4 मिमी समस्तीपुर में 84.4 मिमी, जमुई के गरही में 81.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।वहीं, पटना के दनियांवा में 79.6 मिमी, पटना में 76.2 मिमी, नालंदा के नूरसराय में 76.2 मिमी, पटना के पुनपुन में 74.2 मिमी, गया के वजीरगंज में 60.2 मिमी, दरभंगा के कुश्वेरनाथ में 59.4 मिमी, गया के टनकुप्पा में 57.6 मिमी, बेगूसराय में 56.5 मिमी, पश्चिम चंपारण के गौनाहा में 55.6 मिमी, गया के मानपुर में 54.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।