LMC हाई स्कूल में योग दिवस पर बच्चो ने सीखे योग के फायदे
LMC हाई स्कूल में योग दिवस पर बच्चो ने सीखे योग के फायदे
भारत समेत पूरी दुनिया में आज योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वही राजधानी पटना के लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल कंकरबाग में भी योग शिविर का आयोजन स्कूल के प्रांगण में किया गया,
जिसमे स्कूल के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और योग से जुड़े तमाम आसान भी किये, वही स्कूल के शिक्षक संदीप सर ने योग दिवस पर सरे बच्चो समेत देशवाशियो को योग दिवस की शुबकामनाएं दी और योग करने के फायदे के बारे में भी लोगो को बताया, वही स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने योग को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करने को लेकर बाते कही और बच्चो को योग दिवस की शुभकामनाय दी।