दिल्ली कोचिंग हा/दसे के बाद पटना प्रशासन भी अ/लर्ट, डीएम ने दिए जाँच के आदेश
दिल्ली कोचिंग हा/दसे के बाद पटना प्रशासन भी अ/लर्ट, डीएम ने दिए जाँच के आदेश
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए बेसमेंट कोचिंग हादसे के बाद पटना जिला प्रशासन में सतर्कता बरते हुए पटना जिले में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू की और इसी कड़ी में कुल 124 कोचिंग संस्थान ऐसे पाए गए जो मनको पर खड़े नहीं उतर रहे थे और
वैसे कोचिंग संस्थानों को बंद करने के दिशा निर्देश पटना जिला अधिकारी ने दे दिए अभी तक कुल 1100 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 500 कोचिंग संस्थानों का निबंध किया जा चुका है और अन्य 600 कोचिंग संस्थानों की जांच जारी है.जिलाधिकारी ने साफ किया है कि जो भी कोचिंग सेंटर पटना जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए मनको पर खड़ा नहीं उतरेंगे वैसे कोचिंग संस्थानों पर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी.