सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान हमारी लड़ाई बस राष्ट्रीय जनता दल से हैं
सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान हमारी लड़ाई बस राष्ट्रीय जनता दल से हैं
बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने बयान देते हुए कहा की हमारी लड़ाई बस राष्ट्रीय जनता दल से हैं, राष्ट्रीय जनता दल के पास बस MY समीकरण वाली वोट है, नीतीश कुमार के पास कुछ नहीं है, उनके बारे में बोलना ही बेकार है। नीतीश कुमार का वजूद बिहार में खत्म है, बिहार में स्पष्ट तौर पर भाजपा की लड़ाई राष्ट्रीय जनता दल के साथ ही होगा, नीतीश जी के MLA छोड़ छोड़ कर उन्हें भाग रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा था बिहार में जनता राज है। इसका उदाहरण पीरबहोर थाना में देखने को मिला।DSP के कॉलर को पकड़कर, क्या यही है जनता राज है । नीतीश कुमार जब bjp के साथ थे, तो कोई पैरवी नहीं हुआ करता था। नीतीश कुमार ने बिहार में गुंडाराज स्थापित किया है.