भारत और अमेरिका बहुलवादी समाज को दर्शाता है : एंटनी ब्लिंकन

भारत और अमेरिका बहुलवादी समाज को दर्शाता है : एंटनी ब्लिंकन

बुधवार के दिन अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात करते हुए कहा, 'हमने जो साथ में काम किया और आने वाले समय में जो करेंगे उसकी सराहना करता हूं।' ब्लिंकन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को भारत और अमेरिका साझा करते हैं और यही हमारे बीच संबंध की आधारशिला है जो भारत के बहुलवादी समाज को दर्शाता है।' 

आपको बता दें कि, ब्लिंकन आज प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का संदेश देंगे। यह संदेश खास तौर पर क्वाड देशों (भारत, अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया) के प्रमुखों की बैठक से संबंधित होगा। ब्लिंकन के भारत दौरे के बाद अमेरिकी सेना के स्पेशल आपरेशंस कमांड के कमांडर जनरल रिचर्ड डी क्लार्क भारत आ रहे है और अगस्त के पहले हफ्ते में अमेरिकी सेना प्रमुख जेम्स मैककोन विले भी भारत आएंगे।