बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तर पर तैयारी शुरू

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तर पर तैयारी शुरू

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को अगस्त माह में कराए जाने को लेकर जिला स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग से तिथि निर्धारित होते ही पंचायत चुनाव कराया जा सकता है। कैमूर जिले में अन्य राज्यों से प्राप्त 48000 ईवीएम मशीनों में से 17000 मशीनों में क्यूआर कोड जनरेट करने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया, 'कैमूर में प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियों को लगभग पूर्ण करने का काम किया जा रहा है। कैमूर जिले को 48000 ईवीएम मशीनें प्राप्त हुई थी, जिसमें से 17000 ईवीएम मशीनों में क्यूआर कोड जनरेट करने का काम पूरा कर लिया गया है।'

उन्होनें आगे यह भी बताया कि कैमूर जिले को प्राप्त 48000 ईवीएम मशीनों में से औरंगाबाद, सुपौल, बांका, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, जहानाबाद, सीतामढ़ी व किशनगंज जिलों को भी उनकी मांग के अनुरूप ईवीएम उपलब्ध कराई गई है।