पटना में झमाझम बारिश से कई इलाकों में भारी जलजमाव, जानें शहर का अपडेट

पटना में झमाझम बारिश से कई इलाकों में भारी जलजमाव, जानें शहर का अपडेट

Bihar Weather: पटना में झमाझम बारिश से कई इलाकों में भारी जलजमाव, जानें शहर का अपडेट

पटना सहित पूरे बिहार में गुरुवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया  है,बारिश की वजह से राजधानी पटना के कुछ इलाक़े झील में तब्दील हो गये हैं, तो वहीं बारिश अभी भी लगातार जारी है। वही मौसम बिभाग के अनुसार बारिश कल शनिवार तक रुक रुक कर होती रहेगी और कल शाम से मौसम में सुधार होगा, वही बारिश के वजह से लोगो को आफिस आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पटना में पिछले कई दिनों से लगातार तेज गर्म हवा एवं हीटवेव की स्थिति बनी हुई थी लोगों का घर से निकलना मुश्किल था, जिला प्रशासन के तरफ से स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन कर स्कूल खोलने की तिथि को भी गर्मी के कारण बढ़ाया गया था,लेकिन मानसून के आते ही जहां एक तरफ पटना वासियों को गर्मी से निजात तो मिली वहीं दूसरी तरफ अब पटना में कई जगह जलजमाव की स्थिति देखी गई इससे नगर निगम के तैयारियों की पोल खुलती भी नजर आई, जहां बारिश के पहले लगातार पटना नगर निगम एवं जिला प्रशासन के कई बैठकें और कई तरह के दौड़ा को देखा गया, जिसमें घूम-घूम कर वरीय अधिकारी जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए कई तैयारियां की थी, वह सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई और पटना जलमग्न हो गया, पटना के ज्यादातर निचले इलाको में पानी से आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मीठापुर, करबिगहिया, गर्दनीबाग के कुछ निचले इलाके हो या फुलवारीशरीफ के इलाके मानसून के आते ही डूब गए,