मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मोदी है तो मुमकिन है'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मोदी है तो मुमकिन है'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'गोरखपुर में खाद कारखाना का शुभारंभ पूर्वी उत्तर प्रदेश के उस सपने को साकार करने जैसा है जो विपक्ष के लिए असंभव हो गया था। तीन दशकों में पांच-पांच सरकारों ने हामी भरने के बाद इसे असंभव बताया था, लेकिन उसे संभव बनाया प्रधानमंत्री ने, मोदी है तो मुमकिन है। कहावत को चरितार्थ करते हुए इसे संभव बनाकर दिखाया है।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'गोरखपुर का फर्टिलाइजर कारखाना 10 जून 1999 को बन्द हो गया था। 1990 से 2014 तक 24 वर्षों तक किसी ने भी इसकी सुधि नहीं ली। 2016 में प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में आकर इसी कारखाने का शिलान्यास किया था। यहां नया कारखाना बनकर तैयार है। पुराने कारखाना की तुलना में यह चार गुना अधिक क्षमता का बनाया गया है। कारखाना का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने किया था और लोकार्पण भी उन्हीं के हाथ से हो रहा है।'

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा, 'गोरखपुर व पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहले मलेरिया फिर कालाजार, इंसेफेलाइटिस से हजारों मौतें होती थी लेकिन केंद्र एवं राज्य की सरकारें मौन बनकर इस दृश्य के प्रति तमाशबीन रहती थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के कोने-कोने में स्वास्थ्य सुविधा का विकास किया। गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास 2016 में किया था और लोकार्पण आज हुआ। उत्तर प्रदेश 17 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने जा रहा है। देश में 130 करोड़ लोगों को टीकाकरण होने जा रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सिनेशन मूवमेंट भारत ने चलाया। पहले जहां प्रदेश में 17 मेडिकल कालेज थे, वहीं अब 59 जिलों में या तो मेडिकल कालेज बन गए हैं या बन रहे हैं। 16 और जिलों में भी मेडिकल कालेज स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।'