स्व. अशोक सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर Sports ब्रांड पी आर एस 22 के तत्वाधान में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |

स्व. अशोक सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर Sports ब्रांड पी आर एस 22 के तत्वाधान में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |
स्व. अशोक सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर Sports ब्रांड पी आर एस 22 के तत्वाधान में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |
स्व. अशोक सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर Sports ब्रांड पी आर एस 22 के तत्वाधान में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |
स्व. अशोक सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर Sports ब्रांड पी आर एस 22 के तत्वाधान में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |
स्व. अशोक सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर Sports ब्रांड पी आर एस 22 के तत्वाधान में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |

स्व. अशोक सिंह खेल सम्मान समारोह 
Sports ब्रांड पीआरएस 22 के तत्वावधान में शुक्रवार, 22 जनवरी,2021 को स्व० अशोक सिंह के जन्मोत्सव के अवसर आयोजित  खेल सम्मान समारोह में क्रिकेट की दिग्गज हस्तियों समेत मीडिया जगत की हस्तियों को भी सम्मानित  किया गया । यह जानकारी एलएमसी ग्रुप के निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह ने दी। 
Sports ब्रांड पीआरएस 22 के प्रबंधक  रुपक कुमार व प्रीतक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारा फर्म अपने सीएसआर नीति के तहत पहले चरण में पटना क्रिकेट के  दिग्गज हस्तियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है जिन्होंने पटना जिला का नाम बिहार व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। 
इस सम्मान समारोह में प्रशिक्षक कैटेगरी में सम्मानित होने वालों में अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी एमएम प्रसाद, पवन कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार और रेहेन दास गुप्ता शामिल थे । 
अंपायर कैटेगरी में आशीष कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार, जसीम अहमद,विकास कुमार और यतेंद्र कुमार को सम्मानित  किया  गया  । प्लेयर कैटेगरी में महिला क्रिकेटर तेजस्वी, रिमझिम,रिशिका किंजल, याशिता सिंह और शिखा सिंह को भी सम्मानित किया गया ।
क्रिकेट आयोजक व प्रोमोटर के रूप सौरभ चक्रवर्ती और संतोष तिवारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । 
इस मौके पर खेल प्रशासक मधु शर्मा, महिला क्रिकेटर शिखा सोनिया, खेल प्रोमोटर डॉ नादिरा सुल्तान व राष्ट्रीय क्रिकेटर शाह फहद यासीन को स्पेशल अवार्ड से नवाजा गया । 
इस कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के रूप में पटना जिला के खेल पदाधिकारी संजय कुमार जबकि सम्मानित अतिथि अधिवक्ता संघ, पटना हाईकोर्ट के सचिव सह वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह मौजूद रहे | अतिथि के रूप में पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर, सचिव अजय नारायण शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील रोहित समेत कई अन्य लोग भी मौजूद  थे ।