एनडीए कि सरकार बनने की खुशी में मधेपुरा में गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
एनडीए कि सरकार बनने की खुशी में मधेपुरा में गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद बीजेपी-जेडीयू सहित एनडीए के अन्य घटक दलों में खुशी की लहर छाई हुई है।इसी दौरान मधेपुरा और मुरलीगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर खुशी जाहिर किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक यादव, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश ऋषिदेव और रूपेश कुमार के नेतृत्व में निकले इस जुलूस में मधेपुरा और मुरलीगंज के एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जमकर अबीर-गुलाल लगाया और मिठाईयाँ बाँटी। इस मौके पर मौजूद एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी
सीएम नीतीश कुमार और लगातार दूसरी बार मधेपुरा लोकसभा के सांसद चुने गए दिनेश चंद्र यादव के जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके पर भाजपा का जिला अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि तीसरी बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है इसी की खुशी में हमलोगों ने यह विजय जुलूस निकाला है। जदयू के प्रदेश महासचिव विजेंद्र यादव ने कहा कि एक तरफ जहाँ केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है वही मधेपुरा लोकसभा से दिनेश चंद्र यादव दूसरी बार मधेपुरा के सांसद चुने गए हैं।